•पौड़ी जनपद में कुछ ही दिनों में बढ़ी साम्प्रदायिक व आपराधिक घटनाये •एनएसए, आर्मी चीफ, यूपी और उत्तराखण्ड के सीएम के मूल गाँव का जनपद है पौड़ी •आज भी गाँव मे ही रहते है देश के गिग्गजो के कई परिवार वाले और रिस्तेदार •कोटद्वार से कुछ ही दूरी पर बढ़ापुर में पकड़े जा चुके आतंकी संगठन से जुड़े लोग •मुंबई बम ब्लास्ट 1993 का आरोपी भी हालही में कोटद्वार के नजदीक नजीबाबाद से हुआ गिरफ्तार •दिन दहाड़े वकील पर चल गयी गोलियां, अपराधियो के हौसले बुलंद
कोटद्वार- उत्तराखण्ड के जनपद पौड़ी गढ़वाल ने यू तो देश को रास्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और थल सेनाध्यक्ष दिये है। जो देश की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहते है। इसके साथ ही सीएम त्रिवेंद्र रावत का मूल गाँव व यूपी के मुख्यमंत्री अजय बिष्ट उर्फ योगी आदित्य नाथ के परिवारों के कुछ लोग आज भी गांव में ही रहते है।
इनमे से योगी आदित्यनाथ के परिवार को सुरक्षा भी प्रदान की गई है। लेकिन जिस तरह पिछले कुछ दिनों से सतपुली, पौड़ी, जयहरीखाल, कोटद्वार में छोटे मोटे साम्प्रदायिक झगड़े हुए है साथ ही कोटद्वार में दिन दहाड़े एक वकील को घर के आगे गोली मार दी गयी और चोरियां व महिला तस्करी की घटनाएं बढ़ी है जबकि इनका खुलासा अब तक नही हो पाया है इससे साफ जाहिर होता है पौड़ी जनपद का पुलिस प्रसाशन आम जनता के बारें में तो बिल्कुल नही सोचता। आपको बता दे की यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जिस कोटद्वार पीजी कॉलेज में पढ़े आज उस शहर में अपराध इस कदर बढ़ गए है कि मानो कोटद्वार उत्तराखण्ड में न होकर यूपी में होगा।
इतना ही नही कुछ ही दिन पूर्व कोटद्वार से 25 किंमी की दूरी पर बढ़ापुर से 2 संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस ने आतंकवादी संगठनों से जुड़े होने पर गिरफ्तार किया था इसके साथ ही पास के ही नजीबाबाद से हालही में मुंबई बम ब्लास्ट 1993 से जुड़े एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। कोटद्वार यूपी-उत्तराखण्ड बॉर्डर पर होने के कारण भले ही यहां पुलिस, परिवहन, आबकारी, वन विभाग और वाणिज्यकर की चैक पोस्ट हो लेकिन इतना कुछ होने के बाद भी कोई भी व्यक्ति यहा आसानी से घुस कर दिन दहाड़े अपराध करके चल देता है। और पुलिस जांच का हवाला देकर पल्ला झाड़ लेती है क्योंकि कोटद्वार में पुलिस बल भी पर्याप्त मात्रा में नही है। ये सब देखकर अब लगता है कि कोटद्वार की सुरक्षा बढ़ानी चाहिए क्योंकि इससे न सिर्फ कोटद्वार बल्कि पूरे पौड़ी जनपद की सुरक्षा हो पाएगी।