गोपेश्वर। ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुहेड़ के पास टाटा सूमो के खाई में गिरने से एक की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया । उसका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। बताया गया कि वाहन सवार बेकरी का सामान बेचते थे। कर्णप्रयाग से चमोली आ रही टाटा सूमो कुहेड़ के पास सौ मीटर खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल रेस्क्यू कर घायल चालक लखपत पुत्र तीरर्थ ंसह निवासी छिनका गौचर को खाई से निकालकर 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय पहुंचाया। वाहन सवार अर्रंवद गैरोला (36) पुत्र तोताराम निवासी शिवानंदी घोलतीर जिला रुद्रप्रयाग की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि वाहन में बेकरी का सामान लदा हुआ था।