सुधीर सूरी हत्या: हिंदू संगठनों ने पंजाब बंद का किया आह्वान

देहरादून: अमृतसर में पुलिस की मौजूदगी में हुई हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या के बाद से पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस ने राज्य के हिंदू नेताओं और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी है। वहीं हिंदू नेता की हत्या के विरोध में हिंदू संगठनों ने आज शनिवार को पंजाब बंद का आह्वान किया है।

हिंदू नेता सूरी की हत्या के बाद लोग गुस्से में आ गए। उन्होंने आसपास की दुकानों में तोड़फोड़ की और एक कार के शीशे भी तोड़ दिया। शिव सैनिकों ने खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने इलाके को सील कर दिया हैं।

वहीं सूरी के बेटे ने पिता को शहीद का दर्जा देने की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक शहीद का दर्जा नहीं दिया जाता तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

Previous articleगैंगस्टर लंडा ने ली हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या की जिम्मेदारी
Next articleचुनाव को धार देने हिमाचल पहुंचे सीएम धामी, किया जनसभा को संबोधित