जंग में सबने अकेला छोड़ा, रूस को माफ नहीं करेंगे: राष्ट्रपति जेलेंस्की

देहरादून: रूसी और यूक्रेन के बीच जबर्दस्त जंग जारी है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलादिमिर जेलेंस्की का दर्द छलक पड़ा हैं। अपना दर्द जाहिर करते हुए जेलेंस्की ने कहा, जंग में सबने अकेला छोड़ दिया, जिन्होंने जान गंवाई वे यूक्रेन के हीरो से कम नहीं हैं। यूक्रेन में अब तक 137 सैनिकों व नागरिकों की मौत की खबर है। बमबारी में 316 लोग घायल हुए हैं।

उन्होंने नागरिक ठिकानों पर रूसी हमलों की निंदा करते हुए कहा, कि रूस की यह हरकत गलत है। उसने पहले दावा किया था कि वह सिर्फ सैन्य ठिकानों पर ही हमला करेगा, लेकिन रूसी सेना और जंगी जहाज नागरिक इलाकों को भी निशाना बना रहे हैं। वे लोगों को मार रहे हैं। शांत शहरों को सैन्य ठिकानों में बदल रहे हैं। इसे कभी माफ नहीं किया जाएगा। जेलेंस्की ने आगे कहा कि, ओडेसा द्वीप पर रूस ने कब्जा कर लिया है। वहां तैनात सभी यूक्रेनी सीमा रक्षक मारे जा चुके हैं।

Previous articleपोस्टल बैलेट के वायरल वीडियो को सेना ने अपना मानने से किया इनकार
Next articleअल्मोड़ा के सिविल जज के खिलाफ झूठी शिकायत करने के मामले में महिला गिरफ्तार