एसएसओसी ने टेरर फंडिंग के आरोप में एक छात्र को किया गिरफ्तार

देहरादून: पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के एक छात्र को स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने टेरर फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। आरोपी की पहचान अर्शदीप वासी भवानीगढ़ जिला संगरूर के तौर पर हुई है। वह एमए का छात्र है। उसके खाते में विदेश से आ रहे पैसों के कारण टीम ने उसे गिरफ्तार किया हैं। सूत्रों के मुताबिक अर्शदीप विदेश में बैठे लखबीर सिंह लंडा और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य गोल्डी बराड़ का साथी है।

बता दें, लखबीर लंडा मोहाली के सेक्टर 77 स्थित पंजाब खुफिया विभाग के दफ्तर पर हमला करवाने का मुख्य आरोपी है।

Previous articleयमुनोत्री हाईवे पर ओवेर्स्पीडिंग के चलते कार खाई में गिरने से पांच की मौत, एक घायल
Next articleसीएम धामी ने किया पहले सीमांत बाल विज्ञान महोत्सव का शुभारंभ