श्रीनगर के नौगाम थाने में भीषण धमाका: 6 की मौत, कई घायल; बरामद विस्फोटक की जांच के दौरान हादसा होने की आशंका

नौगाम पुलिस स्टेशन में बड़ा धमाका, इलाके में मचा हड़कंप

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में शुक्रवार देर रात हुए जोरदार धमाके ने पूरे शहर में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों में अधिकतर पुलिसकर्मी शामिल हैं। सभी को तुरंत उपचार के लिए उजाला सिग्नस, एसएमएचएस और 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतना तीव्र था कि नौगाम के अलावा सनतनगर, छानपोरा, रावलपोरा और पंथा चौक जैसे इलाकों में भी तेज आवाज महसूस की गई। धमाके के बाद थाने परिसर में खड़े 12 से अधिक वाहन जलकर खाक हो गए। आसपास के घरों की खिड़कियां टूट गईं और इलाके की कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं।

बरामद किए गए विस्फोटक की जांच के दौरान हादसे की संभावना

सूत्रों का कहना है कि धमाका फरीदाबाद से जब्त किए गए विस्फोटक की सैंपलिंग प्रक्रिया के दौरान हुआ हो सकता है। हालांकि, प्रशासन ने इस पर किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
फरीदाबाद से बरामद किए गए कुल 2,900 किलो विस्फोटक में अमोनियम नाइट्रेट, एनपीएस और लगभग 358 किलो आरडीएक्स शामिल था।

इसी मॉड्यूल से जुड़े डॉ. मुजम्मिल गनई को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। यह वही सफेदपोश आतंकी नेटवर्क है जिसका खुलासा नौगाम थाने में दर्ज मामले के बाद हुआ था।

थाने का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त, रातभर चला राहत कार्य

धमाके के तुरंत बाद थाने के एक हिस्से में आग लग गई। दमकल की कई गाड़ियाँ रातभर आग बुझाने में लगी रहीं। पुलिस ने पूरे क्षेत्र की नाकेबंदी कर दी है और जांच एजेंसियों ने मौके से साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं।

दिल्ली लाल किला विस्फोट से जुड़ाव की आशंका

10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार धमाके में 13 लोगों की मौत हुई थी। दोनों घटनाओं में विस्फोटक के प्रकार और कार्यप्रणाली में समानता मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां यह जांच कर रही हैं कि कहीं दोनों घटनाएं एक ही मॉड्यूल द्वारा तो अंजाम नहीं दी गईं।

जांच एजेंसियां सतर्क, सैंपलिंग टीम भी घायल

धमाके के वक्त एफएसएल टीम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और अन्य जिम्मेदार अधिकारी मौजूद थे। कई अधिकारी घायल हुए हैं। राहत कार्य में जुटी टीमों ने रातभर मलबा हटाने और दस्तावेजों को सुरक्षित करने का काम किया।

Previous articleदेहरादून: सेलाकुई की फूड सप्लीमेंट कंपनी में जीएसटी का छापा, पांच करोड़ की टैक्स चोरी सामने आई