रायपुर में एक घर मे आँख से जहर छोड़ने वाला कोबरा मिलने से मचा हड़कंप

देहरादून- शुक्रवार दोपहर रायपुर क्षेत्र की अपर गली, नहर वाली रोड के एक घर से दुर्लभ प्रजाति का स्पिटिंग कोबरा पकड़ा गया। जो पहले आंखों में जहर की फेक कर अंधा बनाता है फ‌िर डंसता है। जब घर में परिवार वालो ने इसे देखा तो सबकी हालत खराब हो गई। करीब सवा दो बजे 108 कॉल सेंटर में रायपुर निवासी बृज कुमार सैनी के घर में सांप घुसने की सूचना मिली। टीम ने तत्काल वन विभाग की को इसकी सूचना दी।
जिसके बाद टीम लीडर रवि जोशी व पांच अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सांप को पकड़ लिया। वन विभाग के अनुसार सांप स्पिटिंग कोबरा था।
रवि जोशी ने बताया कि स्पिटिंग कोबरा दुर्लभ प्रजाति का सांप है। यह शिकार की आंखों में दूर से जहर की धार फेकता है, जिससे वह अंधा हो जाता है।

Previous articleभारत की पहली सौलर ट्रैन (डीईएमयू) हुई शुरू, हजारो लीटर डीजल की होगी बचत
Next articleपौड़ी जिले में अब भी खुले में शौच कर रहे ग्रामीण, सरकार के दावे फेल। संगलाकोटी में युवाओ ने खुद संभाला सफाई का मोर्चा