देहरादून: लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मदद को लेकर आम लोगों के लिए मसीहा बने एक्टर सोनू सूद का यह सिलसिला लगातार जारी हैI लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद की दरियादिली किसी से छिपी नहीं हैI इसी के चलते हाल ही के दिनों सोनू ने थाईलैंड में फंसे एक भारतीय मूल के नौजवान को वतन वापसी में मदद कीI जिसके बाद सोनू सूद ने उस शख्स का वीडियो शेयर कर उसे बहुत ही सुन्दर संदेश भेजा हैI
लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद कर मसीहा कहलाने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने मदद का अपना कारवां जारी रखा हैI वे आज भी अपनी टीम के साथ जरूरतमंदों की हर संभव सहायता करते हैं. हाल ही में उन्होंने थाईलैंड में फंसे एक भारतीय को देश वापसी में मदद कीI सोनू ने उस व्यक्ति को प्लेन की टिकट भेजी और उसके भारत आने का इंतजाम कियाI
थाईलैंड में फंसे साहिल खान ने 11 जून को ट्वीट कर सोनू से मदद मांगी थीI इसपर सोनू ने तुरंत उन्हें जवाब दिया और उन्हें प्लेन की टिकट भेज दी I जिसके दो दिन बाद साहिल वापस अपने देश भारत पहुंच चुके थेI साहिल ने सोनू को धन्यवाद देते हुए एक वीडियो शेयर कहा कि आखिरकार भारत पहुंच गया, मेरे पास कोई शब्द नहीं है, मैं हमेशा आपकी कामयाबी के लिए दुआ करूंगा आपने जो मेरे लिए किया, वो आज कोई नहीं करताI जिसके जवाब में सोनू ने लिखा कि हिंदुस्तानी भाई हो हमारे, वापस हिंदुस्तान तो लाना थाI