केरल में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) का काम आज यानी गुरुवार आधी रात तक पूरा हो जाएगा। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) रतन यू. केलकर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एसआईआर प्रक्रिया पूरी होने के बाद 23 दिसंबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अंतिम सूची नहीं होगी और इस पर आपत्तियां दर्ज कराने का पूरा अवसर दिया जाएगा।
मुख्य चुनाव अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि एसआईआर के दौरान राज्य में कुल 24.81 लाख मतदाताओं को विभिन्न कारणों से अज्ञात श्रेणी में शामिल किया गया है। इनमें
-
6.49 लाख मृत मतदाता,
-
6.89 लाख अज्ञात मतदाता,
-
8.21 लाख स्थानांतरित मतदाता,
-
1.34 लाख डुप्लिकेट प्रविष्टियां,
-
और अन्य श्रेणियों में 1.86 लाख मतदाता शामिल हैं।
बीएलओ और राजनीतिक दलों को सौंपी गई अज्ञात मतदाताओं की सूची
सीईओ रतन केलकर ने बताया कि अज्ञात श्रेणी में रखे गए मतदाताओं की सूची बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) और सभी राजनीतिक दलों को उपलब्ध करा दी गई है। यदि इनमें से किसी मतदाता का पता आज आधी रात से पहले चल जाता है, तो उसका नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल कर लिया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि विदेश में रह रहे मतदाता यदि अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ना चाहते हैं, तो वे फॉर्म-6 के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
2.92 लाख लोगों ने किया फॉर्म-6 के जरिए आवेदन
मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि एसआईआर की एक महीने की जांच अवधि के दौरान आपत्तियां दर्ज कराने की सुविधा रहेगी, जिन पर सुनवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब तक 2.92 लाख लोगों ने फॉर्म-6 भरकर आवेदन किया है और ड्राफ्ट सूची के प्रकाशन से पहले इन सभी आवेदनों पर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने जानकारी दी कि ड्राफ्ट मतदाता सूची के प्रकाशन की तैयारियां शुक्रवार से शुरू होकर करीब पांच दिनों तक चलेंगी।
21 फरवरी 2026 को जारी होगी अंतिम मतदाता सूची
सीईओ रतन केलकर ने बताया कि ड्राफ्ट सूची जारी होने के बाद नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन अधिकारी (ERO) के फैसले से संतुष्ट नहीं है, तो वह अपील भी कर सकता है।
उन्होंने कहा कि अंतिम मतदाता सूची 21 फरवरी, 2026 को प्रकाशित की जाएगी। मतदान प्रक्रिया को सुचारु बनाने के लिए हर पोलिंग स्टेशन पर मतदाताओं की संख्या 1,700 तक सीमित रखी जाएगी और लंबी कतारों से बचने के लिए आवश्यकता अनुसार नए पोलिंग स्टेशन भी जोड़े जाएंगे।
अफवाहों पर सख्ती, साइबर पुलिस को दी गई सूचना
मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैलाई जा रही थी कि जारी की जाने वाली सूची ही अंतिम मतदाता सूची है, जबकि ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि इस भ्रामक सूचना के संबंध में साइबर पुलिस को सूचना दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।



