संसद में स्तनपान कराकर इतिहास बनाने वाली सीनेटर को देना पड़ा इस्तीफा

सिडनी, एजेंसी । मई माह में ऑस्ट्रेलियाई संसद की कार्यवाही के दौरान अपनी बेटी को स्तनपान कराकर इतिहास रचने वाली सीनेटर लैरिसा वाट्र्स को मंगलवार को सदन की सदस्यता से इस्तीफा देना पड़ा। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और कनाडा की दोहरी नागरिकता ले रखी थी। दोहरी नागरिकता के मुद्दे पर इस्तीफा देने वाली वह दूसरी राजनीतिज्ञ हैं। मालूम हो, ऑस्ट्रेलिया का संविधान लोगों को दोहरी नागरिकता की इजाजत नहीं देता। लैरिसा का जन्म कनाडा में हुआ था। उनके माता-पिता ऑस्ट्रलियाई थे और उस वक्त वह कनाडा में काम कर रहे थे। लैरिसा अपने माता-पिता के साथ 11 माह की होने तक कनाडा में ही रही थीं। लैरिसा के मुताबिक, वह कनाडा की भी नागरिक हैं, यह जानकर उन्हें भी आश्चर्य हुआ। आस्ट्रेलियाई सांसद उस समय सुर्खियों में आईं थी जब उन्होंने अपने ममत्व का परिचय देते हुए इतिहास रच दिया था। उन्होंने अपनी अपनी दो माह की बच्ची को संसद में स्तनपान कराया था। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई संसद ने पिछले साल ही महिला सांसदों को चैंबर में स्तनपान कराने की अनुमति दी थी। इससे पहले वहां बच्चों को लाने पर पाबंदी थी। स्तनपान कराने वाली माताओं को एक प्रॉक्सी वोट दिया गया था। इस नियम को बदलवाने में वाटर्स ने प्रभावी भूमिका अदा की थी। क्वींसलैंड सीनेटर लारिसा वाटर्स ने हाल में ही इस बच्ची को जन्म दिया था। मातृत्व अवकाश के बाद संसद में लौटीं वाटर्स की बच्ची को कार्यवाही के दौरान भूख लगी और वाटर्स ने बिना किसी झिझक के स्तनपान कराया था।

Previous articleकैग रिपोर्ट के अनुसार रेलवे का खाना यात्रियों के खाने योग्य नहीं। रेल से अच्छा खाना जेल में
Next articleकर्ज में डूबे एक और किसान ने की आत्महत्या, गढ़वाल का अब तक पहला केस