सिलक्यारा टनल: सुरंग में 40 नहीं 41 श्रमिक फंसे

देहरादून: श्रमिकों की संख्या के मामले में भी कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सातवें दिन पता चला है कि  सुरंग में 40 नहीं 41 श्रमिक फंसे हुए हैं। 41 वें श्रमिक की पहचान बिहार मुजफ्फरपुर के गिजास टोला निवासी दीपक कुमार के रूप में हुई है। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने बताया कि जब 41 श्रमिक का नाम सूची में सामने आया तब एनएचआइडीसीएल और निर्माण कंपनी नवयुग कंस्ट्रक्शन बड़ी लापरवाही का पता चला। 12 नवंबर को सुरंग में भूस्खलन के बाद एनएचआइडीसीएल और नवयुग कंस्ट्रक्शन की ओर से 40 श्रमिकों के नाम और पते प्रशासन को उपलब्ध कराए गए थे। अब सात दिन बाद यह लापरवाही सामने आई है।
Previous articleसिल्क्यारा टनल: रेस्क्यू ऑपरेशन पर पल पल अपडेट ले रहे सीएम धामी, लगातार कर रहे समीक्षा
Next articleविवाद होने पर सीओ के बेटे ने कर दी मां की हत्या