सिलक्यारा रेस्क्यू: सीएम धामी ने रैट माइनर्स को किया सम्मानित

-शॉल ओढ़ाकर, 50-50 हजार रूपये राशि के चेक किये प्रदान देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को सीएम आवास में उत्तरकाशी सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान टनल की खुदाई कर अहम भूमिका निभाने वाले 12 रैट माइनर्स को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करने के साथ सभी रैट माइनर्स को 50-50 हजार रूपये की सम्मान राशि के चेक प्रदान किये। मुख्यमंत्री ने कहा कि रैट माइनर्स ने अपनी जान की परवाह किये बिना कठिन परिस्थितयों में टनल में खुदाई, सफाई और पाइप को काटने का कार्य किया। कहा सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलता तक पहुंचाने में रैट माइनर्स का बहुत बड़ा योगदान रहा। उन्होंने कहा कि जिस लगन और परिश्रम से हमारे रैट माइनर्स ने इस रैस्क्यू अभियान को सफल बनाने में अन्य एजेंसियों के साथ योगदान दिया, इसके लिए सभी रैट माइनर्स बधाई और आशीर्वाद के पात्र हैं। मुख्यमंत्री ने सिलक्यारा रेस्क्यू अभियान में योगदान देने वाले सभी लोगों का भी प्रदेश की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया। सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले रैट माइनर्स ने राज्य में स्वागत और सम्मान होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सुरंग में फंसे 41 लोगों की जान बचाने के लिए विभिन्न एजेंसियों के साथ उन्हें भी अपना योगदान देने का अवसर मिला, यह उनके लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रूहेला भी मौजूद रहे।
Previous articleव्हटस्एप चालू कराने के चक्कर में चार लाख रूपए गवाएं
Next articleडीजीपी ने उपराष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों को परखा