सिद्धबली मेले को लेकर प्रसाशन की तैय्यारियाँ पूरी। आप भी जान ले बदला हुआ ट्रैफिक प्लान

कोटद्वार। एक से तीन दिसम्बर तक होने वाले श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव को लेकर उपजिलाधिकारी राकेश चन्द्र तिवारी ने मेले की तैयारियों को लेकर बैठक ली। जिसमे कहा कि इस वर्ष सिद्धबली मेला सीसीटीबी कैमरे की निगरानी में सम्पन्न होगा। साथ ही पुलिस बाहर से आने वालों पर नजर रखेगी और इसी के साथ पार्किंग व्यवस्था को लेकर आम जनता से सहयोग करने की अपील भी की है। उन्होंने कहा कि मंदिर के गेट से लेकर परिसर तक सीसीटीबी कैमरे लगाये जायेगें। ताकि संदिग्धों पर नजर रखी जा सकें। बैठक में स्थानीय पुलिस प्रशासन ने मंदिर समिति के साथ यातायात, लाइट, पार्किंग और वाहनों के रूट डायवर्ट को लेकर विचार विर्मश किया।
तहसील सभागार में आयोजित बैठक में सिद्धबली मेले की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि नजीबाबाद से आनी वाली टै्रक्टर ट्रालियों को बीएल रोड़ में खड़ा किया जायेगा। वहां से श्रद्धालु मैक्स व ऑटो से मंदिर परिसर पहुंचेगें। मैक्स वाहन बालासौड़ से बेलाडाट होते हुए पनियाली तक पहुंचेगें। जबकि ऑटो झण्डाचौक, मालगोदाम, गाड़ीघाट होते हुए दशहरा मैदान तक पहुंचेगें। इसके अलावा निर्णय लिया गया कि मंदिर तक उन्हीं आटो व ई-रिक्शा को जाने की अनुमति होगी, जिनके मंदिर समिति की ओर से कार्ड बनाए जाएंगे। साथ ही मंदिर समिति की ओर से निर्णय लिया गया कि बुजुर्ग श्रद्धालुओ को ही ये वाहन मंदिर तक लेकर पहुंचेंगे। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 हरीश वर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मोहम्मद युनूस खान मौजूद थे।

Previous articleअब रुड़की कोर्ट परिसर में हर तरफ होंगे सीसीटीवी कैमरे। गैंगस्टर की हत्या के बाद बढ़ी सुरक्षा
Next articleकोटद्वार की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस ने कसी कमर, हटवाया अतिक्रमण। व्यापार मंडल नही कर रहा पुलिस को सहयोग