कल (1 दिसम्बर) से श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव का शुभारम्भ

अवनीश अग्निहोत्री(कोटद्वार)- हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव का शुभारम्भ कल 1 दिसम्बर से हो रहा है।
इस तीन दिवसीय महोत्सव की शुरुआत 1 दिसम्बर को प्रात: 5 बजे पिण्डी महाभिषेक, 7 बजे मंदिर परिक्रमा एवं ध्वज पूजा, एकादश कुण्डीय यज्ञ, 10 बजे सुन्दर काण्ड, सांय 3 बजे शोभा यात्रा, 2 दिसम्बर को प्रात: 5 बजे पिण्डी महाभिषेक, 7 बजे एकादश कुण्डीय यज्ञ, साढ़े 12 बजे गढ़वाली भजन संध्या, 3 दिसम्बर को प्रात: 5 बजे पिण्डी महाभिषेक, 7 बजे एकादश कुण्डीय यज्ञ, 10 बजे जागर, 11 बजे सवामन रोट प्रसाद वितरण, दोपहर 1 बजे से हिन्दी भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही 2 दिसम्बर को मेले में मुख्य अतिथि के रूप में हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला और 3 दिसम्बर को जगदगुरू शंकराचार्य राज राजेश्वर जी महाराज महोत्सव में पहुचेंगे व प्रसिद्ध भजन गायक कैलाश अनुज पीयूष अनुज अपनी प्रस्तुति देंगे।

Previous articleलैंसडौन की छात्रा से दुराचार करने वाले दोषी को 10 साल की सजा। नजीबाबाद से बरामद की गई थी छात्रा
Next articleरामनगर में गुलदार की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत