कोटद्वार- सिद्धबली मंदिर के निकट स्तिथ पुल पर पिछले कई वर्षों से लगातार हो रही दुर्घटनाओ को रोकने के लिए और पुल से नदी में कूड़ा कचरा फेककर गंदगी फैलाने और नदी के पानी को दूषित करने वालो पर रोक लगाने के लिए लोक निर्माण विभाग(पीडब्ल्यूडी) दुगड्डा द्वारा रेलिंग लगाने का काम किया गया है। बताते चले कि अब तक इस पुल से कई बार लोग आत्महत्या कर चुके है साथ ही असामाजिक तत्वों द्वारा शराब की बोतले आदि पुल से नदी में डालने से कई लोगो को दिक्कते होती रही है इसलिए रेलिंग की ऊँचाई अत्यधिक बढ़ाई गई है जिससे भविष्य में ऐसा न हो सके। स्थानीय लोगो के अनुसार काफी समय से रेलिंग लगने की मांग की गई थी जो अब जाकर पूरी हो रही है।