श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की आपसी शर्तो को लेकर सेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। बैठक में सेनाध्यक्ष ने श्रीनगर मेडिकल कालेज को संचालित करने की सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी है। किन शर्तों पर सेना संभालेंगी, उसे लेकर भी कई बिंदुओं पर सहमति बन गई है।
जिसमे तय हुआ कि श्रीनगर मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की जो सीटें होगी, उसमें आधा राज्य का हिस्सा होगा और आधे पर सेना का अधिकार होगा। इसके अलावा राज्य की तरफ से श्रीनगर मेडिकल कालेज के माध्यम से जो सेवा मिल रही है, वह उसी रूप में जारी रहेगी। साथ ही इनको और विकसित किया जाएगा।