पौडी- कल एक सड़क हादसे में पिता और बेटी घायल हो गए।जिसमे बेटी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और पिता को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।और कुछ लोग ये सब देखकर सिर्फ दूर खड़े होकर उनकी वीडियो ही बनते रहे। मानवता को शर्मसार करने वाली ये घटना श्रीनगर गढ़वाल में हुई।
दरअसल भक्तियाना में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शक्ति विहार गेट के समीप एक शादी समारोह से बाइक पर वापस लौट रहे पिता-पुत्री को शुक्रवार देर रात तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने पीछे से जोर से टक्कर मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। हादसे के दौरान बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लेकिन शर्म की बात तो ये है कि ये सब देखकर भी आस पास खड़े लोग मदद करने की जगह सिर्फ वीडियो बनाते रहे। इसी बीच इस दौरान एक स्थानीय पत्रकार नवल खाली ने घायल पिता की चीख सुनते ही उन्होने तत्काल 108 को फ़ोन लगाया पर 108 को आने में देर होता देख वे उन्हें खुद अपनी गाड़ी से अस्पताल ले गए, जहा उनकी स्तिथी को नाजुक बस्ताते हुए उन्हें हायर रेफर सेंटर भर्ती कराया गया। घटनास्थल पर पहुची 108 इस बीच बेटी के शव को लेकर अस्पताल पहुच गयी। वही पुलिस ने भी अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। लेकिन दूर खड़े तमाशबीन लोगो ने शायद ये नही सोचा की ये सब कल के दिन उनके या उनके परिवार के साथ भी हो सकता है
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिदंर सिंह पुंडीर अपनी बेटी पूनम (23) के साथ शादी समारोह से बाइक पर लौट रहे थे। बिंदर सिंह जीआईसी डांगचौरा में शिक्षक हैं।