श्रीनगर में शराब खरीदने आये ग्राहको को खदेड़ती आंदोलनकारी महिलाये

श्रीनगर गढ़वाल- शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर आंदोलनकारी महिलाओं ने दुकान से शराब खरीदने को आए शौकीनों को खदेड़ दिया। श्रीनगर नया बस अड्डा के निकट खुले शराब के ठेके पर आंदोलनकारियों की नजर से बचते हुए जैसे ही खरीदार शराब दुकान के काउंटर की ओर बढ़ता, महिलाएं उसको वहां से वापस जाने के लिए कहते हुए शराब के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगती।
इस मौके पर शराब विरोधी आंदोलनकारियों ने निर्णय लिया कि यदि शराब की दुकान प्रशासन ने शीघ्र नहीं हटाई तो वे भूख हड़ताल भी शुरू कर सकते है।
दुकान हटाने को लेकर इस बीच आंदोलनकारियों और श्रीनगर थाने के कोतवाल नरेंद्र बिष्ट के नोकझोंक भी हुई।

वही सामजसेवी मोहन काला ने शराब विरोधी आंदोलन को समर्थन देते हुए पूर्ण शराबबंदी की भी मांग की।

Previous articleकोटद्वार पुलिस ने किया नकली आभूषण बेचने वाले गिरोह का भांडाफोड़
Next articleकोटद्वार सिद्धबली पुल के निकट दिन भर घूमते दिखे हाथी