श्रीनगर मेडिकल कॉलेज ने प्रदेश को दिए 27 नए डॉक्टर

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज ने प्रदेश को 27 नये डॉक्टर उपलब्ध कराए हैं। प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने इन्हें गढ़वाल और कुमाऊं के पौड़ी, चमोली, टिहरी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी जिलों में तैनाती दी है।
शनिवार सांय श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. चंद्रमोहन सिंह रावत ने प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त नियुक्ति पत्र इन सभी 27 डॉक्टरों को उपलब्ध करा दिए। श्रीनगर मेडिकल कालेज के 2010-11 एमबीबीएस बैच के इन 27 डॉक्टरों का श्रीनगर मेडिकल कालेज में जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर के पद पर एक साल का कार्यकाल भी शनिवार को ही पूरा हुआ। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के 27 डाक्टर पहाड़ के विभिन्न अस्पतालों में सेवाएं देंगे। डॉ.चंद्रमोहर्न ंसह रावत ने बताया कि इन 27 डॉक्टरों में से पौड़ी जिले को छह, चमोली, टिहरी, उत्तरकाशी को तीन-तीन, पिथौरागढ़ को आठ, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर को दो-दो डॉक्टर मिले हैं। प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य निदेशक डॉ. डीएस रावत ने इन सभी 27 डॉक्टरों की तैनाती सम्बन्धित जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारी के अधीन की है।

Previous articleनियम न मानने वाले कावड़िये को मस्ती पड़ी भारी, हाईटेंसन तार से बुरी तरह झुलसा
Next articleआखिर क्यों शादी के अगले दिन ही इस दुल्हन ने मांगा ‘तलाक’, जानिए वजह