श्रीनगर में 22 को धूमधाम से होगा पांडव नृत्य का आयोजन

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीकोट गंगानाली में 22 अगस्त को पांडव नृत्य का आयोजन किया जा रहा है। इसकी तैयारियों को लेकर भैरवनाथ मंदिर परिसर श्रीकोट में बैठक हुई।
ग्राम प्रधान श्रीकोट गंगानाली राजेश्वरी रावत ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पांडव नृत्य आयोजन धूमधाम से मनाया जाएगा। बैठक में शांतिलाल मेवाड़, महादेव घिल्डियाल, सतीश तिवाड़ी, विजय सिंह रावत, राजा पांडे, गौरी तिवाड़ी, हरीश खंडूड़ी, गणेश तिवाड़ी, एसपी शुक्ला, गिरीश चंद, मधुसूदन घिल्डियाल, शंभू प्रसाद भट्ट, गंगा सिंह रावत, मोहनलाल मेवाड़, शशिभूषण, राहुल ने भी पांडव नृत्य आयोजन को लेकर बैठक में विचार व्यक्त किए।

Previous articleपुलिस और परिवहन विभाग ने चलाया संयुक्त चैकिंग अभियान, पहाड़ जाने वाली गाड़ियों पर पैनी नजर
Next articleकोटद्वार में कटी युवती की चोटी, छेत्र में दहशत का माहौल