श्रीनगर अस्पताल में इलाज कराने खुद पहुचा बंदर

श्रीनगर- राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के अधीन बेस अस्पताल के सर्जरी वार्ड में रविवार को ये बन्दर चर्चा का विषय बन गया। दरअसल एक बंदर वार्ड में आकर टेबल पर लेट गया। बंदर घायल था जिसके बाद मौजूद स्टाफ ने उसके जख्मो पर दवाई लगाई। शुरू में डर रहे सर्जरी वार्ड के स्टाफ ने हिम्मत कर उसके जख्मो पर दवाई लगाई। मौजूद स्टाफ के अनुसार ऐसा लग रहा रहा था जैसे बंदर आपसी लड़ाई में घायल हुआ हो। दवाई लगने के थोड़ी देर बाद बन्दर ने बोतल से पानी पिया और वहां से चला गया।

Previous articleकोटद्वार में बढ़ते अपराध पर लगाम के लिए जल्द लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, इन जगह लगेंगे कैमरे
Next articleसतपुली से कोटद्वार आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त, सभी यात्री सुरक्षित