श्रीनगर गढ़वाल। गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर श्रीनगर के छात्र ने मंगलवार रात्रि कमरे के बाहर आंगन के ऊपर छत की रेल्ािंग से लटककर जान दे दी। मृतक जितेंद्र शाह खलियान रुद्रप्रयाग का मूल निवासी था, जो यहां डांग में किराये के कमरे में रहकर बिड़ला परिसर में बीएससी प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। पुलिस को मृतक की जेब से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें प्रेम प्रसंग की बात कही है।
कोतवाल नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि बीते मंगलवार रात करीब 12 बजे डांग के तीन युवकों ने कोतवाली पहुंचकर बताया कि एक युवक ने सुसाइड किया है। वे मौके पर पहुंचे तो वहां पर मृतक का भांजा गुलाब शाह भी मिला, जो बिड़ला परिसर में ही बीएससी का छात्र है। एसएसआई जितेंद्र चौहान ने बताया कि मृतक के भांजे गुलाब ने बताया कि रात को खाते समय उसके मामा ने कहा था आज अंतिम बार तेरे साथ खाना खा रहा हूं। इसके बाद उसे धक्का देकर शौचालय जाने की बात कही और बाहर निकल गया। बाहर जाकर उसे कमरे में बंद कर दिया। काफी देर तक बाहर से दरवाजे की कुंडी नहीं खुलने पर उसने शोर मचाकर बाहर से दरबाजा खुलवाया तो देखा कि उसके मामा कमरे के बाहर कुंडी से फांसी लगाकर लटके हैं। शोर मचाने पर आस-पास के लोगों ने वहां पहुंचकर उसे नीचे उतार दिया। पुलिस का कहना है कि उनको मौके पर पहुंचने तक युवक की मौत हो चुकी थी। उसके गले में तार का फंदा भी लगा हुआ था। बताया जा रहा है कि कमरे के बाहर आंगन में कपड़ों को टांगने के लिए लगे लंबे तार से ही तार का कुछ भाग निकालकर उसने गले में फांस लगाकर जान दे दी। पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट में युवक ने लिखा है कि प्रेमिका की इज्जत बचाने को वह जान दे रहा है।