खाली प्लॉट में रखे गैस सिलेंडरों से क्लोरीन गैस रिसाव से हडकंप

देहरादून। झाझरा क्षेत्र स्थित एक खाली प्लॉट में रखे गैस सिलेंडरों से क्लोरीन गैस का रिसाव होने से हडकंपमच गया। सूचना मिलने पर प्रशासन समेत बचाव टीम ने मौके पर पहुंच स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। घटना मंगलवार की सुबह की हैI पुलिस बल, फायर कर्मी, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने मौके पर राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ करते हुए आस-पास के क्षेत्र में स्थित घरों से लोगों को रेस्क्यू पर करते हुए सुरक्षित स्थानों पर ले गए। वहीं मौके से गैस सिलैंडरों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। खाली प्लॉट में गैस सिलेंडरो को किन कारणों से रखा गया था, इस संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है। एसएसपी ने कहा कि गैस रिसाव की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू कार्यों में लगी है, क्लोरीन गैस का सिलेंडरो को किन कारणों से उक्त स्थान पर रखा गया था, इसकी जांच की जा रही है ।
Previous articleफर्जी दस्तावेज लगाकर लाखों की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
Next articleहत्या के प्रयास में फरार चल रहा आरोपी तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्ता