कोटद्वार- रविवार को पौड़ी जनपद के कोटद्वार में जनता इंटर कॉलेज मोटाढांक में यूथ फाउंडेशन द्वारा सेना भर्ती से पूर्व चयन शिविर का आयोजन किया गया। यूथ फाउंडेशन के प्रतिनिधि सुमित रावत ने जानकारी दी कि शिविर में कोटद्वार क्षेत्र से 750 युवाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें से 75 युवाओं का चयन किया गया। सुमित ने बताया कि गत शनिवार को राजकीय इंटर कालेज कीर्तिखाल (द्वारीखाल) में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 106 युवाओं ने प्रतिभाग किया। शिविर में 21 युवाओं का चयन प्रशिक्षण शिविर के हुआ है। जिसमें युवाओं की मेडिकल और शैक्षिक योग्यताओं की जांच की गई। चयनित युवाओं को दो महीने तक शिविर आयोजित कर सेना में भर्ती होने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। चयनित युवाओं को फरवरी के अंत तक कैम्प में बुलाया जायेगा जिससे वे भर्ती के लिए ठीक से तैय्यारी कर सकें।