देहरादून- पांच मार्च से शुरू हो रही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओ को लेकर इस बार सरकार ने कई ठोस कदम उठाए है एक तरफ तो सार्वजनिक समारोह स्थल में होने वाली शादी- पार्टी व धरना, आंदोलन व जुलूस पर ध्वनि प्रदूषण के चलते लाऊडस्पीकर के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है जिससे परीक्षार्थियों को दिक्कत न हो। वही दूसरी तरफ बोर्ड परीक्षाओं को गम्भीरता से लेते हुए सभी शिक्षकों की छुट्टियों पर भी रोक लगा दी गई है। इस आदेश को अभी गढ़वाल मंडल के विद्यालयो के शिक्षकों पर लागू करते हुए उनकी छुट्टियों पर रोक लगाई है।इस संबंध में अपर शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने जानकारी दी है की गढ़वाल मंडल के सभी ज़िला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दे दिया है कि बोर्ड परीक्षाओं के चलते किसी भी शिक्षक को छुट्टी ना दी जाए। अगर कोई शिक्षक ड्यूटी करने के लिए किसी तरह का बहाना करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई महल में लायी जाए।