श्रीनगर में शराब का विरोध कर रही महिलाओं पर पुलिस ने बल प्रयोग किया

श्रीनगर गढ़वाल में, पुलिस ने शराब का विरोध कर रही महिलाओं पर बल का प्रयोग किया, जिसके चलते एक महिला बेहोश भी हो गई।


श्रीनगर में बस अड्डे के करीब एक शराब की दुकान है और दुकान के करीब ही शनि मंदिर। मंदिर करीब होने के कारण महिलाओं ने कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ शराब के ठेके का विरोध किया।

इसी बीच आन्दोलनकरी समीर रतूड़ी और महिलाओं की थाना अध्यक्ष के साथ कुछ कहा सुनी हुई जिसके फलस्वरूप पुलिस ने आंदोलकारियों को वंहा से हटाने के लिए बल का प्रयोग किया जिसमे एक महिला बेहोश हो गई महिका को अस्पताल पहुचाया गया।

Previous articleकोटद्वार पुलिस ने किया बैंकों का निरीक्षण। अलार्म, सीसीटीवी और सुरक्षा गार्ड को लेकर बैंकों को दिए निर्देश
Next articleउत्तराखण्ड की बेटी बनी इसरो में साइंटिस्ट