श्रीनगर में शराब की पेटियों से भरा ट्रक पलटा, सड़क पर बहती रही शराब

श्रीनगर गढ़वाल-  शुक्रवार को देर रात चौरास पुल के निकट बदरीनाथ रास्ट्रीय राजमार्ग के मोड़ पर शराब की पेटियों से भरा एक ट्रक पलट गया। जिससे सड़क पर टूटी बोतलों से खूब शराब बही। दुर्घटना में चालक को हल्की चोट आई। ट्रक चालक मनोज कुमार ने बताया कि ट्रक में एफएल टू की शराब पेटियां देहरादून से कर्णप्रयाग ले जाई जा रही थी। शुक्रवार रात्रि लगभग 11 बजे ट्रक का स्टेयोरग अचानक लॉक हो गया। इससे ट्रक पहाड़ी से टकराकर पलट गया। जिसके बाद शनिवार दोपहर में दूसरे ट्रक पर बची हुई शराब की पेटियां लादी गई।

Previous articleसीएम, डीएम सहित 12 पर मुकदमा दर्ज
Next articleपौड़ी में नाबालिक स्कूली छात्रा से दुराचार। मुकदमा दर्ज, आरोपी गिफ्तार