जल्द ही शाहरुख खान से इस केश में पूछताछ करेगी हरिद्वार पुलिस, कोर्ट में डाला प्रार्थना पत्र। ये है पूरा मामला

हरिद्वार- हरिद्वार कोतवाली की पुलिस जल्द ही कंबल कारोबारी अमित उर्फ गोल्डी की हत्या के केश में शाहरूख खान पठान को इस संबंध में रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। आपको बता दे कि शाहरूख यूपी के बाहुबली मुख्तार अंसारी का शूटर हैं और जीवा के कहने पर ही शाहरूख को हरिद्वार में प्रोपर्टी डीलर सुभाष सैनी की हत्या करने के लिए भेजा गया था।

इसके लिए पुलिस शाहरूख को रिमांड पर हरिद्वार लाने की तैयारी कर रही है। दूसरी तरफ पुलिस ने इसको लेकर कोर्ट में प्रार्थना पत्र भी डाल दिया है।
कुछ दिन पूर्व शाहरूख को उत्तराखण्ड पुलिस (एसटीएफ) ने दिल्ली के इंदिरागांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट एयरपोर्ट के पास से गिरफ्तार किया था।

Previous articleदेहरादून में CPU पुलिसकर्मी ने काटा अपने DGP अनिल रतूड़ी का चालान। जानिए फिर क्या हुआ
Next articleनजीबाबाद-कोटद्वार के बीच जाफरा पुलिस चौकी पर वसूली बन्द। वर्षो से चल रही नकली चौकी का कागजो में कही रिकॉर्ड नही