शर्मनाक। शहीदों के शवो को पॉलिथीन और गत्ते की पेटी से लपेटा गया, फ़ोटो वायरल

नई दिल्ली- सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही ये तस्वीरें अरुणाचल प्रदेश के तवांग में हेलिकॉप्टर MI17 V5 क्रैश होने से शहीद हुए जवानों की है।

आप तस्वीरों में साफ देख सकते है कि किस तरह जवानों के शवों को पॉलीथीन और गत्ते की पेटियों में रखकर उनका अपमान किया जा रहा है।
इस हादसे में सात जवान शहीद हो गये थे। इनमें पांच जवान वायु सेना और दो जवान थल सेना के थे।
आक्रोशित लोग इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सरकार के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की हैं और करे भी क्यो न आखिर देश के शहीद सैनिकों के सम्मान की बात जो है। हालांकि देश की जनता का आक्रोश देख सेना ने कहा है कि भविष्य में शहीदों के शवों को उचित तरीके से पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
सेना के एक पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल ने रविवार को एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट की है जिसमें शहीदों के शवों को पॉलीबैग में लपेट कर गत्ते के डिब्बे में रखा है।

Previous articleउत्तराखण्ड के जसपुर से नकली नोट छापने वाला गिरफ्तार, यूपी के बिजनौर जिले से जुड़े है तार
Next articleकोटद्वार में फिर से बवाल। अब लड़की भगाने की घटना ने पकड़ा तूल