गजब। उत्तराखण्ड के इस विधायक ने बेटी के शादी कार्ड को बनाया राशन कार्ड। आप भी जानिए ये कारनामा

अवनीश अग्निहोत्री(कोटद्वार)- कुछ दिन पहले उत्तराखण्ड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय अपने बेटे की शादी के निमंत्रण को सरकारी शासनादेश की तरह बटवाने को लेकर सुर्खियों में आये थे, और अब सोशल मीडिया पर हरिद्वार जनपद के ज्वालापुर विधानसभा से विधायक सुरेश राठोर ने भी ऐसा ही कुछ कारनामा कर दिखाया है। अब तक आपने मंत्रियों की निजी गाड़ियों पर ही उत्तराखण्ड सरकार का लोगो देखा होगा, लेकिन आपको बता दें कि विधायक सुरेश राठौर ने अपनी बेटी के शादी के कार्ड पर ही उत्तराखंड सरकार का लोगो छपवा डाला।इस कार्ड के बंटने के बाद सरकारी महकमे में कार्ड को लेकर चर्चा का माहौल है। अब तक इस प्रकार की घटनाएं बिहार और यूपी में ही देखने को मिलती थी लेकिन अब उत्तराखण्ड के कुछ जनप्रतिनिधियों ने भी ये सब सीख लिया है।
सरकारी लोगो छपने से शादी का ये कार्ड सोशल मीडिया पर “शादी कार्ड बना राशन कार्ड” जैसे हास्य व्यंगों से और ज्यादा चर्चा में आ गया क्योकि सामान्यतः सरकारी लोगो राशन कार्ड, पेन कार्ड या सरकार द्वारा जारी अन्य कार्डों में ही दिखता है। यही नही मंत्री जी के इस कार्ड पर चुटकी लेते हुए निमंत्रण पाने वाले कुछ मेहमानों का ये भी कहना है कि अब हम भी इस शादी में न्योता लिखवाते समय लिफाफे पर उत्तराखण्ड सरकार का लोगो जरूर छपवाएँगे।और इस तरह विधायक जी सत्ता का रौब दिखाने के चक्कर मे इस कार्ड से हास्य रस का उदाहरण बनकर रह गए।

Previous articleकोटद्वार में इंश्योरेंस क्लेम लेने के लिए मालिक ने चोरी करा डाली गाड़ी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Next articleलैंसडौन में महिला पुलिसकर्मी से फ़ोन पर अश्लील बातें करने वाले नाबालिक को किया गिरफ्तार