व्हाट्सएप्प पर एस्कार्ट सर्विस के नाम पर चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने दिल्ली से यूपी और गोआ तक जस्ट डायल एवं वाट्सएप के जरिये एस्कार्ट सर्विस की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने वाले हाईप्रोफाइल गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह की संचालिका और उसके मित्र गौरव आनंद को भी गिरफ्तार किया है। गौरव पहले भी दो मामलों में भगोड़ा घोषित किया जा चुका है। आरोपी दिल्ली से यूपी और गोवा तक लड़कियां भेजते थे।
पुलिस उपायुक्त रोमिल बानिया ने जानकारी दी कि जिले की एएटीएस को विभिन्न इलाकों से देह व्यापार होने के संबंध में सूचनाएं मिल रहीं थीं। जिसको लेकर एसीपी ऑपरेशन केपी सिंह की देखरेख व एएटीएस के इंचार्ज इंस्पेक्टर लव की टीम इस पर काम कर रही थी। मुखबिर ने बताया था कि रविवार को सोनू पंजाबन की सहेली सोनू बंगालन और गौरव गढ़ी इलाके में किसी ग्राहक से मिलने आएंगे।
पुलिस से बचने के लिए इन्होंने अपना मोबाइल नंबर जस्ट डायल पर एस्कार्ट सर्विस प्रोवाइडर के रूप में दर्ज कराया था। इसके लिए पहर महीने दो हजार रुपये उसका चार्ज भी दिया जाता था। कोई भी ग्राहक फोन से संपर्क करता तो वे दलाल के माध्यम से वाट्सएप पर लड़कियों की फोटो भेजते थे। पुलिस से बचने के लिए ये कुछ ही दिनों में अपना अड्डा बदल देते थे। पुलिस को इनके पास से एक डायरी मिली है जिसमें 100 से भी ज्यादा युवतियों के नाम एवं मोबाइल नंबर दर्ज हैं जिन्हें ये एस्कार्ट सर्विस के तौर पर भेजते थे। इस संबंध में पुलिस इन लड़कियों से भी पूछताछ करेगी।

Previous articleयातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस की दोहरी नीति, 2 व्हीलर के 80% और 4 व्हीलर के सिर्फ 20% हुए चालान
Next articleप्रेक्टिकल के नाम पर छात्राओं को ब्लैकमेल कर रहा प्रधानाचार्य