कोटद्वार। कोटद्वार के निकट भाबर क्षेत्र के अंतर्गत उमरावनगर निवासी 19 वर्षीय सूरज सिंह पुत्र विपिन गुसांई कुछ समय पूर्व ही खेल कोटे से गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट में भर्ती हुए थे, वह इन दिनों लैंसडौन में बॉक्सिग प्रशिक्षण ले रहे थे। विगत 18 जुलाई को लैंसडौन में बाक्सिंग अभ्यास के दौरान उसे चोट लग गई। जिस पर उन्हें मेरठ के सैनिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उन्होंने शनिवार को दम तोड़ दिया। रविवार को सैनिक के पार्थिव शरीर को मेरठ से एम्बुलेंस में कोटद्वार स्थित आर्मी के एमटी कैम्प में लाया गया। जहां लैंसडौन के कमांडेंट आईजी चटर्जी, विधायक लैंसडौन दलीप रावत, उपजिलाधिकारी कोटद्वार राकेश चंद्र तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र बिष्ट, उमेश त्रिपाठी ने श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सैनिक का शव उनके आवास पर पहुंचते ही आसपास के लोग वहां एकत्रित हो गये जिससे वहां माहौल गमगीन हो गया। सूरज गुसांई दो भाईयों में बड़ा था। बाद में सूरज की पार्थिव देह को खोह नदी तट स्थित मुक्ति धाम में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।