उत्तराखंड ने देश को दिए 40 जाँबाज – सीमा खत्री

आज हर साल की तरह इस बार भी उत्तराखंड के लिए एक अहम दिन था….दिन था ima की पासिंग आउट परेड का …..इस बार भी उत्तराखंड ने देश को दिए 40 जांबाज जवान….उत्तराखंड के दो जांबाज ऑफिसर को मिला विशेष सम्मान

रोहित जोशी को मिला ब्रॉन्ज
अक्षय बिष्ट को सिल्वर मेडल

भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड हुई जिसके बाद ima में ट्रैनिंग लेने वाले 490 जांबाज कैडेट अंतिम पग पार कर सेना सेना का हिस्सा बन गए ….जिनमे 76 कैडेट्स विदेशी है ……और 423 भारतीय सेना का हिस्सा बने ….इस मौके पर आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने बतौर रिव्यूइंग अफसर परेड़ की सलामी ली…..इस दौरान सेना के भावी अधिकारियों ने आर्मी चीफ के सामने अपने जोश जुनून और जज़्बे का प्रदशन किया…परेड के दौरान ima का नज़ारा देखने लायक था….एक तरफ कदम से कदम मिलाकर ताल ठोक रहे जवान थे…तो दूसरी तरफ आसमान से पुष्प वर्षा हो रही थी….दिन था उत्तराखंड और हर उत्तराखंडी के लिए गर्व का छोटे से राज्य ने फिर से दूसरे नंबर पर रहकर देश को सबसे ज्यादा जवान दिये….उत्तराखंड से इस बार pop में 40 कैडेट्स उत्तराखंड के है वहीं यूपी पहले स्थान पर रहा pop में यूपी के 74कैडेट्स पास हुए ।

Previous articleदेहरादून में आतंकियों के करीबी 10 कश्मीरी छात्रों की हुई पहचान
Next articleलक्ष्मण सिंह बिष्ट के किरदार को करते वक्त कई बार रो पड़े सलमान खान