देहरादून- यदि आप सेना में भर्ती होने चाहते है तो आपके लिए अच्छी खबर है। जीआरआरसी लैंसडौन भर्ती केंद्र द्वारा देहरादून के वीरपुर ग्राउंड में 5 से 12 अक्तूबर तक विभिन्न पदों के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। भर्ती के लिए यूपी और उत्तराखंड के युवाओं से 20 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।
उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीएड अथवा स्नातक करने वाले युवाओं के लिए एजुकेशनल हवलदार के पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके बाद पौड़ी, हरिद्वार और देहरादून के युवाओं के लिए जीडी, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेडमैन, नर्सिंग असिस्टेंट आदि पदों के लिए भर्ती होगी। भर्ती के लिए 20 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन के बाद 21 सितंबर तक एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा सेना के वीरपुर ग्रांउड कैंट में रखी गई है।अत्यधिक जानकारी के लिए इच्छुक युवक ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।