सीएम धामी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी ने खुद को मारी गोली

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी ने अपने बैरक में खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। जवान ने खुद को गोली क्यों मारी इसके बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। मृतक की पहचान जनपद पौड़ी निवासी प्रमोद रावत के रूप में हुई है। वह विजय कॉलोनी में रहते थे। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से सीएम आवास में अफरा-तफरी का माहोल बना हुआ है।

बताया जा रहा है कि प्रमोद रावत 2016 से सीएम आवास में ड्यूटी पर तैनात थे। उन्होंने सीएम आवास के अंदर ही बने बैरिक में खुद को गोली मारी है। जिससे उनकी मौत हो गयी।घटना की सूचना मिलने पर आईजी गढ़वाल करण सिंह नागलियाल, एसएसपी दिलीप सिंह, एसपी सिटी सरिता डोभाल व सीओ डालनवाला अभिनव चैधरी मौके पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने शव का  पंचनामा भरकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Previous articleसीएम धामी का प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध, राज्य में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट का करें शुभारंभ
Next articleसरफिरे ने किया काबीना मंत्री को पकड़ने का प्रयास, जमकर धुनाई