आशीष नेगी(देहरादून) प्रदेश में पहली बार बिजली कनेक्शन में देरी करने की वजह से किसी एसडीओ पर जुर्माना लगाया गया है। ये जुर्माना हरिद्वार जिले के मंगलोर एसडीओ पर लगाया गया है। इस जुर्माने की रकम छोटी-मोटी नहीं बल्कि तीन लाख 27 हजार रुपये है। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता आशुतोष तिवारी ने जुर्माने का आदेश जारी करते हुए कहा है कि मंगलौर एसडीओ (उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण) अमित सक्सेना से रिकवरी बिजली कनेक्शन में हुई देरी की वजह से की जा रही है।अधिशासी अभियंता ने लिखा है कि एसडीओ ने आदेश के अनुपालन में दिसम्बर 2017 और जनवरी 2018 में देरी की है जिस वजह से अधिकारी से रिकवरी की जाएगी, पैनल्टी की रकम की वसूली वेतन कटौती से होगी। अधिकारी का वेतन 12 किश्तों में काटा जाएगा। वहीं इस वेतन कटौती पर विद्युत विभाग कर्मचारी संगठन इस वसूली के खिलाफ है। उनका कहना है कि क्या सिर्फ एक अधिकारी ही कनेक्शन में देरी की वजह बना है? किसी पर भी ऐसी कार्रवाई करने से पहले हर पहलू की जांच की जानी चाहिए। संगठन ने मामले की जांच न होने पर आगे की रणनीति पर काम करने की बात कही है।