कोटद्वार/भाबर- पिछले कुछ समय से कोटद्वार के भावर छेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। वही कल रात चोरों ने भाबर क्षेत्र के अंतर्गत झड़ीचौड़ उत्तरी स्थित श्री पृथ्वी विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल के ताले तोड़ वहां रखे हजारों रूपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया, लेकिन चोरों की ये हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।
विद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात स्कूल में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गये। स्कूल प्रबंधक को घटना की सूचना तब लगी, जब वह सुबह स्कूल पहुंचे जहा उन्होंने कार्यालय का ताला टूटा देखा। स्कूल के प्रबंधक गिरीश नैथानी ने इस घटना की सूचना तहरीर के माध्यम से कलालघाटी पुलिस चौकी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। स्कूल प्रबंधक श्री नैथानी ने बताया कि चोर अपने साथ दो टुल्लू पम्प, एक टीएफटी, सीसीटीवी डीवीआर ले गये। चोर चोरी करते हुए स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये, जिसकी पहचान के लिए जाँच की जा रही है। भाबर क्षेत्र में एक माह के भीतर चोरों ने तीन जगहों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन चोरों को पकड़ने में अभी तक नाकाम रहा है। कलालघाटी पुलिस चौकी प्रभारी एसके सिंह का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे की फुटैज खंगाली जा रही है और चोरों की तलाश जारी है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जायेगा।