श्रीनगर- पौड़ी जनपद के अंतर्गत खाेला गाँव के कन्या उच्चतर माध्यमिक में गुलदार घुसने से विद्यालय में दहशत का माहौल है। बृहस्पतिवार दोपहर की है घटना।
जिसके बाद अध्यापिका और बच्चों नें खुद काे किया स्कूल के कमरे में बन्द कर लिया।
इस घटना से गाँव वाले भी दहशत में हैं। वही इतनी बड़ी घटना के बाद भी वन विभाग अभी तक पिंजरा लगाने की परमिशन मिलने के इंतजार में ही लगा है।