कोटद्वार में स्कूल से स्कूटी व अन्य सामान चोरी

कोटद्वार। शांति बल्लभ मेमोरियल इंटर कॉलेज स्कूल मानपुर में चोरी का मामला प्रकाश में आया है। चोर स्कूल से नलों की टूटी, स्कूटी व अन्य सामान लेकर फरार
हो गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कोतवाली में तहरीर देकर शीघ्र ही उचित कार्यवाही की मांग की है।
कोतवाली में दर्ज तहरीर में विद्यालय के प्रधानाचार्य अरूण कुमार ने बताया कि विगत 19 जून को एक व्यक्ति ने दोपहर को विद्यालय के गेट को खोलने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो पाया। उसके बाद व्यक्ति स्कूटर के ऊपर चढ़कर विद्यालय की
दीवार को फांदकर विद्यालय के अंदर प्रवेश किया। उन्होंने कहा कि चोर बाथरूम के वाश वेशिन से पीतल व स्टील के नलों व टूटी को उखाड़ कर, कक्षा 6 की क्लास रूम के सीसीटीबी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर, कार्यालय के बाहर रखे मार्बल के कटटे को खालीकर उसमें सामान रखकर फरार हो गया। साथ ही विद्यालय के गेट पर खड़ी स्कूटी को लेकर भाग गया। उन्होंने शीघ्र ही उचित कार्यवाही की मांग की है।

Previous articleअनिल कुंबले ने टीम इंडिया के कोच पद से दिया इस्तीफा
Next articleपहाड़ की तहसीलों में लगी बायोमेट्रिक्स मशीनें, बंक मारने वाले अधिकारियों पर लगेगी लगाम