नई दिल्ली- देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) के खाताधारको के लिए बड़ी खबर हैै। एसबीआइ अपने ग्राहकों को जल्द ही मोबाइल वॉलेट की सुविधा देने जा रही है। जिससे ग्राहक एटीएम से पैसा निकाल सकेंगे। इस सेवा के लिए प्रत्येक निकासी पर 25 रुपये का शुल्क देना होगा। बैंक के इस फैसले से कई खाताधारक प्रसन्न हैं।
बैंक के अनुसार यदि ग्राहक के पास मोबाइल वॉलेट एसबीआइ बडी में पैसा है तो वह इसे एटीएम से निकाल सकता है। ग्राहक अब मोबाइल वॉलेट से पैसा निकाल सकता है। बीसी से मोबाइल वॉलेट में हजार रुपये जमा करने पर 0.25 फीसद सेवा शुल्क और सेवा कर देय होगा। इसकी सीमा न्यूनतम दो व अधिकतम आठ रुपये होगी।
इसके साथ ही एसबीआइ बडी से बीसी के जरिये दो हजार रुपये तक की निकासी पर ढाई फीसद सेवा शुल्क (न्यूनतम छह रुपये) और सेवा कर लगाए जाएंगे।
बैंक के अधिकारियों ने बताया कि बैंक के प्रबंध निदेशक (राष्ट्रीय बैंकिंग) रजनीश कुमार ने इस फैसले की जानकारी मीडिया को दी है। देश मे कई जगह बैंक के खाताधारक इस सेवा की घोषणा से खुश है। खाताधारी भारतीय जीवन बीमा निगम के शाखा प्रबंधक कौशल किशोर के अनुसार इससे ई-बैंकिंग को बढ़ावा मिलेगा।