1 जून से SBI खाताधारकों पर लागू होंगे ये नए नियम

नई दिल्ली- अगर SBI में आपका खाता है तो हम आपको बता दें कि 1 जून से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को दी जाने वाली सभी सेवाओं पर नए दर चार्ज लगाना शुरू कर दिया है। इन नई दरों से एसबीआई के ग्राहकों के लिए एटीएम, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, बैंकिंग करस्पॉन्डेंट सेवा, चेकबुक इत्यादी के निमयों में परिवर्तन हुआ है।
इंटरनेट बैंकिंग/यूपीआई/आईयूएसएसआईडी की मदद से आईएमपीएस फंड ट्रांसफर से 1 लाख रुपये तक का ट्रांसफर करने पर 5 रुपये और सर्विस टैक्स का भुगतान करना होगा। वहीं 1 लाख रुपये से अधिक लेकिन 2 लाख रुपये से कम का ट्रांसफर करने पर 15 रुपये और सर्विस टैक्स अदा करना होगा। इस माध्यम से 2 लाख रुपये से अधिक लेकिन 5 लाख रुपये से कम ट्रांसफर करने पर 25 रुपये चार्ज के साथ सर्विस टैक्स देना होगा।

बैंकिंग करस्पॉन्डेंट की मदद से 10,000 रुपये तक डिपॉजिट करने पर जमा की गई रकम का 0.25 फीसदी और सर्विस चार्ज का भुगतान करना होगा। इस माध्यम से कम से कम 2 रुपये और अधिकतम 8 रुपये का चार्ज लिया जाएगा. वहीं बैंकिंग करस्पॉन्डेंट की मदद से 2000 तक विड्रॉवल करने पर निकासी किए गए पैसे का 2.50 फीसदी चार्ज लगेगा जिसपर सर्विस टैक्स अलग से लिया जाएगा. निकासी पर बैंक न्यूनतम 8 रुपये का चार्ज लेगी।

अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का अकाउंट खुलवाने पर ग्राहकों को सिर्फ रूपे क्लासिक कार्ड बिना किसी चार्ज के दिया जाएगा। यदि ग्राहक को रूपे के अलावा मास्टर कार्ड अथवा वीजा कार्ड सुविधा चाहिए तो उसे अतिरिक्त चार्ज का भुगतान करना होगा।

1 जून के बाद से स्टेट बैंक ग्राहकों को 10 चेक की बुक इशू कराने के लिए 30 रुपये का भुगतान करना होगा। इस चार्ज पर उसे सर्विस टैक्स अलग से देना होगा। वहीं 25 चेक की बुकलेट के लिए 75 रुपये और 50 चेक की बुकलेट पर ग्राहकों को 150 रुपये का चार्ज अदा करना होगा. इन दोनों चार्जेस के अलावा सर्विस चार्ज भी अदा करना होगा।

1 जून के बाद से स्टेट बैंक में कटे-फटे पुराने नोट बदलने के लिए भुगतान करना होगा। हालांकि 5000 रुपये तक की कीमत के 20 करेंसी नोट को बदलवाने पर ग्राहकों को चार्ज नहीं देना होगा। लेकिन 20 करेंसी से अधिक बदलवाने पर ग्राहकों को 2 रुपये प्रति करेंसी चुकाना होगा। इस ट्रांजैक्शन पर भी ग्राहकों को सर्विस टैक्स अदा करना होगा।

Previous articleनाबालिक से दुष्कर्म के मामले में मुख्य अभियुक्त को 20 साल कैद
Next articleबेटे के साथ माँ- बाप ने भी दी 12वीं की परीक्षा, 2 हुए पास 1 फेल