सतपुली- पहाड़ की शांत वादियों में भी अब चोरी जैसे अपराध बढ़ने लगे है। सतपुली में बीती रात चोरों ने एक होटल के ताले तोड़ पीछे सटे घर में घुसकर लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया है। गठन कर बाद से सतपुलिवासियों में पुलिस की लापरवाही को लेकर गुस्सा है।
सतपुली दुधारखाल रोड़ चौराहे पर स्थित एक होटल मालिक प्रीतम सिंह नेगी के घर में घुसकर चोरों ने लाखो के माल पर हाथ साफ कर दिया। होटल मालिक नेगी ने बताया कि वह कल शाम सपरिवार अपने गांव बयाली पूजा के लिये गये हुये थे। जिंसके बाद उन्हें चोरी की सूचना उनके पडोसी के द्वारा फोन पर दी गई तो वे तत्काल ही सुबह सतपुली पड़े जहा पहुचकर देखा दुकान के शटर के ताले टूटे हुये थे। बाहर के दो कमरों की चटकनी खुली हुई थी। मुख्य द्वार के कमरे का ताला टूटा हुआ था। जिसमें बक्से में रखे उनकी मां, पत्नी, बड़ी बेटी एवं छोटी बेटी की शादी के लिये बनाये गये गहने थे। जिनकी कीमत लगभग साढे तीन लाख रूपये थी व लड़की की शादी के लिये रखी धनराशि ढाई लाख रूपये सहित बेटे का एटीएम भी चुरा ले गये। उन्होंने बताया कि चोरी घटना की तहरीर थानाध्यक्ष सतपुली को दे दी गई है।
सतपुली में पिछले एक माह में यह चोरी की चौथी घटना सामने आई है, लेकिन इससे पहले हुई तीनों चोरियों का भी पुलिस के ने अभी तक खुलासा नही किया गया है। जिसके चलते चोरों के हौंसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यदि पुलिस शीघ्र ही इस मामले में कोई गंभीरता नहीं दिखाती है तो चोरी का ये सिलसिला यू ही चलता रहेगा।
इस संबंध में सतपुली व्यापार मंडल के अध्यक्ष थामेश्वर कुकरेती ने चोरी की घटना पर नाराजगी जताते हुए पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है की यदि 5 दिन के अंदर चोरी की घटना का खुलासा नहीं किया गया तो व्यापारी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
शीघ्र होगा चोरी का खुलासा- थानाध्यक्ष सतपुली
थानाध्यक्ष सतपुली आर.एस कठैत का कहना है कि होटल मालिक प्रीतम सिंह नेगी की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है, शीघ्र ही चोरी का खुलासा किया जायेगा।