सतपुली से कोटद्वार आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त, सभी यात्री सुरक्षित

कोटद्वार। नेशनल हाईवे नजीबाबाद-बुआखाल मार्ग पर सोमवार सुबह जीएमओयू लि. की बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी। घटना में लगभग 7 लोगों को मामूली चोटें आई है और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जीएमओयू लि. की बस यूके 12 पीबी 1429 सतपुली से कोटद्वार की ओर आ रही थी। तभी अचानक दुगड्डा से पहले बस फतेहपुर बैंड के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। जिससे बस में सवार पौखाल निवासी 40 वर्षीय रजनी गुसांई पत्नी दिनेश गुसांई, 18 वर्षीय सौम्या पुत्री दिनेश गुसांई, असवालस्यूं निवासी 28 वर्षीय प्रदीप डंडरियाल पुत्र दिनेश चंद्र, किमार कांडाखाल सतपुली निवासी 33 वर्षीय किशन पुत्र आलम, सरासू सतपुली निवासी 35 वर्षीय संतोषी देवी, गवाना गांव बदुलपुर निनासी 66 वर्षीय जूपा देवी पत्नी सुरेंद्र सिंह, 68 वर्षीय जुगाना मल्ला बदलपुर निवासी रेखा देवी घायल हो गये। लोगों ने घटना की सूचना दुगड्डा पुलिस चौकी को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा व राजकीय संयुक्त चिकित्सालय कोटद्वार भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने सभी को उपचार के बाद छुट्टी दे दी।

Previous articleश्रीनगर अस्पताल में इलाज कराने खुद पहुचा बंदर
Next articleदेहरादून में एक सरकारी टीचर संवार रहा कई गरीब, अनाथ बच्चों की किश्मत