सतपुली पहुची जगदिशिला यात्रा डोली, हुआ भव्य स्वागत

सतपुली- 9 मई को शुरू हुई भगवान विश्वनाथ जगदीशिला यात्रा के अपने पड़ाव के 19वें दिन सतपुली पंहुची जहा स्थानीय लोगों द्वारा ढोल दमाऊ के साथ डोली का भव्य स्वागत किया गया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जगदीशिला यात्रा डोली को लेकर लोगों के मन मे खुशी और आस्था का भाव था। पहली बार दंगलेश्वर धाम पहुंची यह यात्रा डोली मधुगंगा नदी में स्नान कर दंगलेश्वर धाम में पूजा अर्चना की गई। उसके बाद मंदिर से पैदल यात्रा करते हुये सतपुली बाजार होते हुए पौड़ी रोड़ स्थित एक लॉज में पंहुची। लॉज में पंहुचने पर डोली कुछ देर स्थानीय निवासियों को आशीर्वाद देने के लिये रूकी। इस अवसर पर यात्रा संयोजक पूर्व मंत्री एमपी नैथानी ने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि दंगलेश्वर धाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सके।

Previous articleसतपुली में घर से लाखो का माल चोरी
Next articleबंद हों पर्यटन मंत्रालय के विदेशी दफ्तर- नीति आयोग