कोटद्वार। छात्र देश का भविष्य माने जाते है उन्ही छात्रों ने आज कुछ ऐसा किया की पूरे कोटद्वार में चर्चा का विषय बन चुके है। यहा छात्रो ने ईमानदारी की एक ऐसी अनोखी मिसाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकी नगर के छात्रों ने पेश की है जिसे आपने कभी देखा नहीं होगा। छात्रों ने तड़ियाल चौक के पास मिले एक पर्स को उसके मालिक को वापस किया। पर्स में हजारों रूपये सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज थे। छात्रों की ईमानदारी की चारों ओर सराहना हो रही है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिराज सिंह चौहान ने बताया कि बुधवार को विद्यालय के अवकाश के बाद कक्षा 11वीं के छात्र आकाश, विनीत, देवेंद्र, अर्जुन, मयंक, गौरव और अभिषेक अपने घर की ओर जा रहे थे। तभी उन्हें तडियाल चौक स्थित एक मॉल के पास एक पर्स गिरा हुआ मिला। जिसमें 50 हजार 1 सौ 52 रूपये नगद, एटीएम व अन्य जरूरी दस्तावेज मौजूद थे। छात्रों ने ईमानदारी की मिशाल कायम करते हुए यह सूचना अपने परिवार व विद्यालय के प्रधानाचार्य को दी। जिस पर तुरन्त पर्स में मौजूद दस्तावेजों के आधार पर खोजबीन करते हुए पता चला कि यह पर्स सिगड्डी निवासी दिव्या पुत्री मुन्ना सती का है। गुरूवार को पर्स को पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत व विद्यालय के प्रधानाचार्य की मौजूदगी में पर्स के मालिक दिव्या को दे दिया। महिला ने छात्रों की ईमानदारी को देखते हुए छात्रों को पुरस्कार स्वरूप 1 हजार की धनराशि भेंट की। साथ ही प्रधानाचार्य से वार्ता कर कहा कि मैंने विद्या मंदिर के बच्चों के बारे में काफी कुछ अच्छा सुना ही था आज बच्चों की ईमानदारी का परिचय समाने देख भी लिया। पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत ने विद्यालय के छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि आज समाज में ऐसे ही छात्रों व लोगों की वजह से ईमादारी कायम है।