पुलिस और परिवहन विभाग ने चलाया संयुक्त चैकिंग अभियान, पहाड़ जाने वाली गाड़ियों पर पैनी नजर

कोटद्वार। यातायात सुरक्षा को लेकर पुलिस व परिवहन विभाग की टीम ने संयुक्त चैंकिग अभियान चलाया। इस दौरान सिद्धबली के समीप पहाड़ी क्षेत्रों को जाने वाले वाहनों को रोककर उनकी तलाशी ली गई। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।
शनिवार को सिद्धबली मंदिर के समीप पुलिस व परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने सघन र्चैंकग अभियान चलाया। अभियान के दौरान परिवहन विभाग ने बीस वाहनों के चालान व पुलिस ने 80 से अधिक दोपहिया वाहनों के चालान किये। एआरटीओ आरएस कटारिया ने बताया कि हेलमेट को लेकर पुलिस के साथ ही परिवहन विभाग भी लगातार अभियान जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि एल्कोमीटर की मदद से वाहन चालकों की जांच की जा रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी जोधराम जोशी ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं शराब के नशे में वाहन चलाने से होती है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं और आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए अन्य राज्यों के संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली गई। इस मौके पर कोतवाल उत्तम सिंह जिमिवाल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मो. यूनुस खान सहित पुलिस और परिवहन विभाग की टीम मौजूद थी।

Previous articleमुजफ्फरनगर में बड़ा ट्रेन हादसा, 5 की मौत कई घायल
Next articleश्रीनगर में 22 को धूमधाम से होगा पांडव नृत्य का आयोजन