कोटद्वार- मंगलवार को संस्कृति विभाग देहरादून ने स्थानीय प्रेक्षागृह को नगर पालिका परिषद् के हैडओवर करने के निर्देश जारी कर दिये हैं। अब पालिका इसका रखरखाव भी करेंगी। यदि कोई अनियमितता पाई गई तो पालिका से यह प्रेक्षागृह वापस लेने की कार्यवाही की जायेगी।
यह बात संस्कृति विभाग देहरादून की निदेशक बीना भट्ट ने स्थानीय नगर पालिका परिषद् के अधिशासी अधिकारी बद्रीप्रसाद भट्ट को दिये पत्र में कही। उन्होंने कहा कि संस्कृति निदेशालय उत्तराखण्ड एवं प्रदेश में स्थित संस्कृति विभाग की इकाईयों द्वारा समय-समय पर आयोजित सांस्कृतिक, साहित्यिक, सेमीनार समेत बैठकों में पालिका कोई किराया नहीं वसूलेगी। उन्होंने कहा कि शासनदेशा संख्या 151/ VI/2017-78 (सं.)2003 के तहत कोटद्वार में नवनिर्मित प्रेक्षागृह का रखरखाव भी नगर पालिका परिषद् द्वारा किया जायेगा। यदि प्रेक्षागृह के रखरखाव में कोई अनियमितता पाई गई तो उक्त प्रेक्षागृह नगर पालिका परिषद् से वापस ले लिया जायेगा। नगर पालिका परिषद् के अधिशासी अधिकारी बद्रीप्रसाद भट्ट का कहना है कि प्रेक्षागृह को पालिका के हैडओवर करने के निर्देश संस्कृति विभाग ने जारी कर दिये हैं। यह निर्देश मंगलवार को जारी किये गये हैं। इसके बाद कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग प्रेक्षागृह को पालिका के हैंडओवर करेगा।