जब मुम्बई में फिल्मी दुनिया के वरिष्ठ पत्रकार हरिमृदुल से सलमान खान की ट्यूबलाइट फ़िल्म को लेकर मुलाकात हुई तो हरिमृदुल बताते है कि, वैसे तो मैं सलमान खान से पत्रकार होने के नाते बीसियों बार मिला हूं, लेकिन इस बार की मुलाक़ात बेहद यादगार रही।
जब मैंने सलमान को बताया कि 1962 का युद्ध मेरे पिता ने भी लड़ा था। 1962 के वॉर में ही नहीं, 1965 और 1971 के वॉर में भी वे शामिल थे। वे 3 कुमाऊं रेजिमेंट में थे। उनका सैनिक नंबर है 7997280 । सलमान ने मुझे गले लगा लिया और कहा कि वॉर के दिनों में आपकी मां पर क्या बीती होगी? असल में सलमान अपनी आगामी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में कुमाऊं रेजिमेंट के सिपाही भरत सिंह बिष्ट (सोहेल खान) के बड़े भाई लक्ष्मण सिंह बिष्ट के किरदार में हैं। उन्होंने बताया कि वे युद्ध में गए भाई के लौटने का इंतज़ार करने के सीन में कई-कई बार सचमुच रो पड़े थे…..।
लगता है इस बार देश के प्रति उत्तराखंड की वीरता और शौर्य इस फ़िल्म के जरिये लोगों तक पहुँचेगा।