नई दिल्ली- पिछले कुछ समय से विवादों में चल रहे सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी की जगह अब गीतकार प्रसून जोशी को यह जिम्मेदारी दे दी गई है। इसके साथ ही अभिनेत्री विद्या बालन को भी केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) सेंसर बोर्ड का सदस्य बनाया गया है।
मूल रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के दन्या गांव के रहने वाले प्रसून जोशी ने 17 साल की उम्र में ही लिखना शुरू कर दिया था। मशहूर गीतकार प्रसून जोशी ने दिल्ली 6, तारे जमीं पर और रंग दे बसंती जैसी मशहूर फिल्मों के गाने व डायलॉग लिखे हैं। इन्हें ऐडगुरु भी कहा जाता है और टीवी पर आने वाली बड़ी बड़ी कंपनियों की प्रसिद्ध कैचलाइन इनकी ही कलम से लिखी गयी हैं। इसके अलावा 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के ऐड कैम्पेन के गीत ‘मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है’ भी इन्होंने गीतकार पीयूष पांडेय के साथ मिलकर लिखा था। साथ ही प्रसून जोशी को पद्मश्री पुरुष्कार से भी नवाजा जा चुका है।
28 जुलाई को पहलाज निहलानी ने तिरुअनंतपुरम में सीबीएफसी के सदस्यों की एक बैठक बुलाई थी। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार निहलानी ने ये बैठक इसलिए ही बुलाई थी क्योंकि निहलानी को लग चुका था कि उनकी कुर्सी जल्द ही किसी और को मिल सकती है।