हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के कनखल क्षेत्र के एक आश्रम में रहने वाली साध्वी ने एक साधु पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
बताते चले कि कनखल क्षेत्र के एक आश्रम में रहने वाली साध्वी ने कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया कि गुरुवार रात एक साधु उसके कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस आया। जिसके बाद उसने अश्लील हरकतें शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी साधु मारपीट और गाली-गलौच करने लगा। साध्वी के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर आ गए। इस पर आरोपी तुरन्त फरार हो गया। शुक्रवार सुबह साध्वी ने इस संबंध में कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने दबिश शुरू कर दी है। लेकिन वह अब तक नहीं मिला। कनखल थाने के प्रभारी अनुज सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।